हरदोई में DFO को भाकियू महिला नेता ने क्यों दी चेतावनी





अवैध तरीके से बिना परमिट चल रही आरामशीन बंद कराने को लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष ने भरी हुंकार



 बाघोली थाना के भीठादान गांव के मजरा चाँदखेडा का मामला


गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के रमेश पुत्र नत्था पर बिना परमिट के अवैध रूप से आरामशीन संचालित करने का लगाया आरोप


शिकायतकर्ता का आरोप कि कीमती हरे वृक्ष लकडकट्टे काटकर इसी आरामशीन पर रात को चिरान करवाते हैं।


पर्यावरण के साथ राजस्व का भी हो रहा भरपूर नुकसान होता है।


बिना परनिट व मशीन बंद कराते हुए कार्यवाही करने की जनसुनवाई के माध्यम से लगाई थी शिकायतकर्ता ने गुहार।


सफलता नहीं मिली तब भाकियू महिला जिलाध्यक्ष रेखा दीक्षित ने मामले को लेकर डीएफओ के खिलाफ  मोर्चा खोलने का किया ऐलान।

Comments

Popular posts from this blog

बागेश्वर सरकार की पदयात्रा के समर्थन में हज़ारों लोगों की भीड़ रही शामिल

कृषि महाविद्यालय में कीटनाशक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पर निवंध प्रतियोगिता का आयोजन

कस्बे से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा