हरदोई में DFO को भाकियू महिला नेता ने क्यों दी चेतावनी
अवैध तरीके से बिना परमिट चल रही आरामशीन बंद कराने को लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष ने भरी हुंकार
बाघोली थाना के भीठादान गांव के मजरा चाँदखेडा का मामला
गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के रमेश पुत्र नत्था पर बिना परमिट के अवैध रूप से आरामशीन संचालित करने का लगाया आरोप
शिकायतकर्ता का आरोप कि कीमती हरे वृक्ष लकडकट्टे काटकर इसी आरामशीन पर रात को चिरान करवाते हैं।
पर्यावरण के साथ राजस्व का भी हो रहा भरपूर नुकसान होता है।
बिना परनिट व मशीन बंद कराते हुए कार्यवाही करने की जनसुनवाई के माध्यम से लगाई थी शिकायतकर्ता ने गुहार।
सफलता नहीं मिली तब भाकियू महिला जिलाध्यक्ष रेखा दीक्षित ने मामले को लेकर डीएफओ के खिलाफ मोर्चा खोलने का किया ऐलान।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें