भाकिमयू दशहरी संघठन 28 दिसंबर को भरावन में 14 बिंदुओं को लेकर करेगा धरना प्रदर्शन - ठाकुर सतेंद्र सिंह
हे किसान तुम्हारी दशा देख सच में हम शर्मिंदा है जज्बा कुछ करने का इस लिए अभी तक जिंदा है
भाकिमयू दशहरी संघठन 28 दिसंबर को भरावन में 14 बिंदुओं को लेकर करेगा धरना प्रदर्शन
जिन समस्याओं के निस्तारण हेतु दिए गए ज्ञापन पर अब तक किसी सक्षम अधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में नही लिया गया है न ही संगठन को किसी प्रकार की कोई आख्या दी गई जो शिकायते निम्नवत इस प्रकार है।
1. नगर पंचायत बेनीगंज में पत्रांक संख्या 0095/23 दिनांक 27/03/2023 ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया परंतु कोई संज्ञान नही लिया गया।
2. जिलाधिकारी हरदोई को पत्रांक संख्या 0092/2023 दिनांक 27/03/2023 को जल जीवन मिशन के तहत सड़क किनारे खोदी जा रही नाली से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है।
3. खंड विकास अधिकारी भरावन को पत्रांक संख्या 007/23 दिनांक 04/01/2023 को दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
4. उपजिलाधिकारी महोदय को पत्रांक संख्या 0013/2023 दिनांक 03/10/2022 को दिए गए ज्ञापन की रिपोर्ट प्राप्त करवाई जाए।
5. मंडलायुक्त लखनऊ 0085/23 दिनांक 05/03/2023 को ज्ञापन दिया गया उसकी रिपोर्ट प्राप्त करवाई जाए।
6. थाना दिवसाधिकारी 007/23 दिनांक 11/02/2023 को ज्ञापन दिया गया उसकी रिपोर्ट प्राप्त करवाई जाए।
7. जिलाधिकारी को दिनांक 18/11/2021 को दिए गए ज्ञापन की रिपोर्ट प्राप्त करवाई जाए।
8. उपजिलाधिकारी को पत्रांक संख्या 0013/22 दिनांक 03/10/22 दिए गए ज्ञापन की रिपोर्ट प्राप्त करवाई जाए। 9. उपजिलाधिकारी महोदय को पत्रांक संख्या 004/22 दिनांक 03/09/22 को ज्ञापन दिया गया उसकी रिपोर्ट प्राप्त करवाई जाए।
10.उपजिलाधिकारी को पत्रांक संख्या 254/23 दिनांक 21/10/2023 को ज्ञापन दिया गया उसकी रिपोर्ट प्राप्त करवाई जाए। 11. श्री मान मुख्यमंत्री महोदय को पत्रांक संख्या 100/23 दिनांक 15/4/2023 को ज्ञापन दिया गया उसकी रिपोर्ट प्राप्त करवाई जाए।
12. जिलाधिकारी को पत्रांक संख्या 0024/21 दिनांक 18/11/21 को ज्ञापन दिया गया उसकी रिपोर्ट प्राप्त करवाई जाए।
13. बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय पत्रांक संख्या 216/23 दिनांक 28/09/2023 को ज्ञापन दिया गया उसकी रिपोर्ट प्राप्त करवाई जाए।
14. तहसीलदार सण्डीला को पत्रांक संख्या 111/23 दिनांक 07/06/2023 को ज्ञापन दिया गया उसकी रिपोर्ट प्राप्त करवाई जाए।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें