पिछले 5 माह से गायब राजेश का नही चला पता, परिवार में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष
रिपोर्ट - पुनीत सिंह पटेल
गौसगंज- हरदोई
थाना कासिमपुर पुलिस चौकी गौसगंज क्षेत्र के गांव की निवासिनी रचना शर्मा ने रोते बिलखते हुए बताया की उनके हसबैंड राजेश शर्मा जो की पिछले कई सालों से लखनऊ में काम कर के अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे हर महिने में हर बार घर भी आ जाते थे हर बार की तरह इस बार भी राजेश शर्मा घर आए थे उसके बाद 1जुलाई 2023को लखनऊ अपने काम पे वापिस चले गय जिसके बाद उन्होंने 1जुलाई को ही शाम 7बजे के लगभग एक अंजान नंबर से कॉल किया और बोले की मैं काकोरी पहुंच गया हूं साथ ही ये भी बताया की ये फ़ोन पान वाले भईया का है जहां मैं मशाला खाने आया हूं अब इसपे फोन मत करना जिसके बाद राजेश का अपने घर लगभग 15जुलाई तक कोई फ़ोन नही आया और घरवाले भी उसको कोई फ़ोन नही कर सके क्योंकी राजेश शर्मा के पास फोन नही था जिसके बाद घरवालों ने शंका जताते हुए खोजबीन शुरू कर दी राजेश शर्मा की पत्नि रचना शर्मा ने जैसे तैसे करके पता किया की वो लखनऊ पहुंचे ही नही है जिसके बाद 4अगस्त को रचना शर्मा के द्वारा पुलिस चौकी गौसगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर अपने हसबैंड राजेश शर्मा को ढूंढ निकालने की प्रशासन से गुहार लगाई जिसके लगभग 15दिन बाद पीड़िता रचना शर्मा ने दोबारा चौकी जाकर पूंछताछ की जिसके बाद पुलिस चौकी गौसगंज के चौकी प्रभारी ने पीड़िता रचना शर्मा को निराशा देते हुए थाना कासिमपुर भेज दिया जिसके बाद पीड़िता ने वहा भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई तब पीड़िता को वहा के थाना प्रभारी द्वारा धमकाया गया कि इतने दिनो बाद क्यूं रिपोर्ट लिखवा रही हो तो पीड़िता ने रोते हुए बताया की मैने गुमशुदगी की रिपोर्ट गौसगंज चौकी में दर्ज़ करवाई थी जिसके बाद थाना कासिमपुर पुलिस ने पीड़ित महिला रचना शर्मा को फटकार लगाते हुए गौसगंज चौकी पे जाकर अपनी समस्या बताओं जाकर बोलकर भगा दिया किसके बाद पीड़िता चौकी पहुंची वहां से भी उसको किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल सकी पीड़िता ने रोते बिलखते हुए बताया की मेरे हसबैंड को गायब हुए लगभग 5 महीना हो गया है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अभी किसी प्रकार की कोई उम्मीद नहीं है पीड़ित महिला रचना शर्मा ने रोते हुए बताया की उसकी 3लड़की है जिनका पालन पोषण करने में उसको काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है पीड़ित महिला रचना शर्मा की सबसे बडी बेटी अंशिका शर्मा (16) उससे छोटी बेटी अंशी शर्मा (14) तथा सबसे छोटी लड़की स्मृति शर्मा (5) है जिनके खान पान कपड़े तथा पढ़ाई का खर्च उठाने में काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है पीड़ित महिला ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है जबकि इस सरकार को गरीबों तथा जरुरतमंद लोगों की मदद करने के लिए जानी जाती है अगर इस सरकार में भी मुझ जैसी बेसहारा महिलाओं को आपकी पुलिस न्याय नहीं दिलवा सकती तो धिक्कार है आपको ओर आपकी सरकार को फिलहाल पीड़ित महिला रचना शर्मा ने अभी भी अपने पति को ढूढने में लगी हुई है और उन्होंने यह भी कहा है की अगर किसी को मेरे पति राजेश शर्मा दिखाई देते है तो तत्काल थाना कासिमपुर या पुलिस चौकी गौसगंज में सूचित करे जिसके लिए उन्होंने 10, 000 रुपए का नगद इनाम भी रखा है।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें