भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के 99वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बक्शी का तालाब बाजार में भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

 



बक्शी का तालाब, 24 दिसंबर।

राजधानी के बक्शी का तालाब स्थित बड़ी बाजार में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के 99वें जन्म दिवस के अवसर पर प्रथम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को धूमधाम से किया गया । प्रमुख रूप से अयोध्या के अशोक टाटंबरी, मध्य प्रदेश से अभिराम पाठक एवं रवि चतुर्वेदी बिहार से बंशीधर मिश्र, लखीमपुर से अनिल शुक्ला,  झांसी से अर्जुन सिंह चांद, उन्नाव से अतुल बाजपेई, लखनऊ से संध्या त्रिपाठी तथा ओज के प्रसिद्ध कवि योगेश चौहान ने कविता के माध्यम से अटल जी की यादों को बताया और सुनाया सभी को हंसाया गुदगुदाया। इस अवसर पर सभी कवियों को नगर पंचायत बक्शी का तालाब के पूर्व  अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह गप्पू ने अंग वस्त्र तथा   माला पहनकर सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई एक सच्चे नेता थे जिनकी कमी हम लोगों को सदैव रहेगी यह पहला प्रथम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन है अगले वर्ष बड़े धूमधाम के साथ इसे और प्रभावी तरीके से मनाया जाएगा।


बक्शी का तालाब के शिक्षाविद् एवं कृषि विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार  अच्छी  छवि वाले नेताओं की अब कमी है अटल जी को लखनऊ से बहुत प्रेम था और खासकर बक्शी का तालाब उनका बहुत प्रिय था। कवि सम्मेलन में बक्शी का तालाब के विधायक योगेश शुक्ला समाजसेवी राकेश सिंह, उमेश सिंह भ बनवारी सिंह, संत बक्श सिंह चौहान   महेंद्र प्रताप सिंह चौहान, स्वतंत्र पत्रकार नागेंद्र बहादुर सिंह चौहान, कृष्ण कुमार सिंह, अनिल सिंह, प्रयाग राज  सिंह, वेद रतन सिंह, विजय बहादुर सिंह, मानसिंह, राजकुमार सिंह, विश्वजीत भदोरिया, शिव बहादुर सिंह चौहान, राजकिशोर रावत मायाराम रावत, बलवीर सिंह, प्रदीप यादव,राकेश मिश्रा, सुधाकर अवस्थी जितेंद्र सिंह, जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी धनपाल सिंह, प्रेम सिंह, विचार सिंह अमित बाजपेई, नगर पंचायत इटौंजा के अध्यक्ष कमल अवस्थी, सीताकांत बाजपेई, सहित हजारों अटल प्रेमियों ने कविता पाठ का आनंद लिया। कवि सम्मेलन के अंत में पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने आए हुए सभी कवि प्रेमियों को धन्यवाद व्यापित किया तथा सभी ने तहरी भोज का आनंद लिया।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल