विद्यालय के मतदाता जागरूकता अभियान में एसडीएम व खण्ड शिक्षा अधिकारी संडीला ने बच्चों को किया जागरूक

 



रिपोर्ट -मुकेश सिह

संडीला/हरदोई

मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर एसडीएम संडीला ने इंटर कॉलेज में की बैठक अर्धवार्षिक परीक्षा के टॉपर्स को भी किया सम्मानित।


जनपद हरदोई की सण्डीला तहसील की उपजिलाधिकारी व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तान्या सिह ने खंड शिक्षा अधिकारी संडीला की मौजूदगी में क्षेत्र के बदर अली इंटर कॉलेजों में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर स्कूल स्टाफ के साथ उपस्थित छात्र छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी लोग अपने घर व आस पड़ोस के सभी वयस्क लोगों मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए जागरूक करें। दिनांक 1 दिसंबर 2023 को बदर अली  इंटर कॉलेज, संडीला, हरदोई में भारत निर्वचन 



आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया lतान्या सिंह (उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 161 संडीला) और सीमा निगार (खण्ड शिक्षा अधिकारी संडीला/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ,161 संडीला) ने चुनाव और निर्वाचन से संबंधित जानकारी विद्यालय के छात्रों को दी फार्म 6 अधिक से अधिक बढ़वाएं व 18 से 19 वाले मतदाता विशेष बूथ दिवस दिनांक 02.12.2023व 03.12 .2023 को है सभी बीएलओ अपने आपके गांव क्षेत्र में स्कूल में उपस्थित रहेंगे जिसका भी अभी तक मतदाता नहीं बना है वह अपना वोट बनवा ले।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अर्धवार्षिक टॉपर्स को भी एसडीएम व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से प्रमाणपत्र देकर भी सम्मानित किया l

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह