हरदोई के भरिगहना में भाकियू अम्बवता ने किसानों के हक में बुलंद की आवाज़ विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसीलदार संडीला को ज्ञापन सौंप ग्राम प्रधान व तहसील प्रशासन सण्डीला को भी दिया अल्टीमेटम

 



मंगलवार को जनपद हरदोई की तहसील व विकासखंड सण्डीला की ग्राम पंचायत भरिगहना के मजरा चौसराखेड़ा में भारतीय किसान यूनियन अम्बवता गुट की एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक राठौर ने की।जिसमें संघठन के प्रदेश कार्यकारिणी से मंडल अध्यक्ष लखनऊ नसीर खान,ऐमन खान प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक, हाजी मोहम्मद शकील अंसारी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक,मोहम्मद सलीम मंडल महामंत्री,शाहबाज खान मंडल अध्यक्ष ,फ़ैज़ पहलवान जिला उपाध्यक्ष, इक़बाल हुसैन मंडल, महामंत्री लखनऊ,मोहम्मद यूसुफ कल्यानमल कोथावां,गिरधारी लाल, श्रीमती रानी,श्रीमती ममता, श्रीमती सुमन व रामस्वरूप की मौजूदगी में सण्डीला के भरिगहना गांव में भाकियू अम्बवता के पदाधिकारियों ने किसानों का बढ़ाया उत्साह साथ ही ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार के विरुद्ध जांच की मांग को लेकर एक ज्ञापन



 तहसीलदार संडीला को सौंप निर्धारित 7 दिवसों में समस्याओं का निराकरण न होने की स्थिति में तहसील व ब्लॉक प्रसाशन के अधिकारियों के दफ्तर में तालाबंदी का किया ऐलान।मौके पर किस प्रकार किसान नेताओं ने क्या कुछ किया एलान सुनिए उन्हीं की जुबानी



Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह