कछौना नगर पंचायत अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला (पंकज) ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर लगाई झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश

 




रिपोर्ट - अक्षय कुमार

कछौना (हरदोई)। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर व स्वच्छ कछौना, क्लीन कछौना अभियान के तहत कछौना नगर पंचायत अध्यक्ष राधारमण शुक्ला (पंकज) ने बुधवार को नगर पंचायत कछौना के प्रांगण क्षेत्र में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात कस्बे में झाड़ू लगाकर 



कछौना के वार्डवासियों को क्षेत्र में साफ सफाई रखने का संदेश दिया। उन्होंने सफाई कर्मियों के साथ मिलकर स्टेशन चौराहा रोड स्थित तारा मार्केट के पास बाबा अंबेडकर की प्रतिमा के पास में अपने साथियों के साथ पहुंचकर झाड़ू लगा कर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी का आह्वान किया कि वह वह अपने घर व आसपास के स्थानों को स्वच्छ रखने में पूरा सहयोग करें।




उन्होंने कहा कि हमें न सिर्फ अपने घर को वरन आसपास के परिवेश को भी स्वच्छ व सुंदर रखना चाहिए। इससे न केवल इलाके का माहौल सकारात्मक होता है वरन गंदगी के कारण फैलने वाली कई तरह की बीमारियों को रोकने में भी प्रभावी मदद मिलती है। सभी से अपील की कि घर से निकलने वाला कूड़ा कचरा नाले व नालियों में न फेंके। इससे बरसात में जल निकासी बाधित होने की समस्या से बचा जा सकता है।



नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी से प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग भी न करने की अपील की। इस अवसर पर नगर पंचायत कछौना के लिपिक जय बहादुर सिंह, लल्लन, भाजयुमो अजय शुक्ला, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह