फ्लोर मिल की मनमानी के विरोध में भाकियू अवध राजू गुट ने एसडीएम संडीला को सौंपा मांगपत्र

 


संडीला से प्रियदर्शी गुप्ता की रिपोर्ट

जनपद हरदोई की तहसील संडीला क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोम की ग्राम समाज की नवीन परती जमीन गाटा संख्या 103 मि है जो कि सवारियां फ्लोर मील द्वारा अवैध रूप पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसी मिल द्वारा सोम गांव की मेन रोड पर पानी बहाकर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है।जिनकी समस्याओं को लेकर भाकियू अवध राजू गुट ने मौके की जाँच कर उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी सण्डीला को एक मांग पत्र सौंपा है।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान