फ्लोर मिल की मनमानी के विरोध में भाकियू अवध राजू गुट ने एसडीएम संडीला को सौंपा मांगपत्र
संडीला से प्रियदर्शी गुप्ता की रिपोर्ट
जनपद हरदोई की तहसील संडीला क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोम की ग्राम समाज की नवीन परती जमीन गाटा संख्या 103 मि है जो कि सवारियां फ्लोर मील द्वारा अवैध रूप पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसी मिल द्वारा सोम गांव की मेन रोड पर पानी बहाकर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है।जिनकी समस्याओं को लेकर भाकियू अवध राजू गुट ने मौके की जाँच कर उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी सण्डीला को एक मांग पत्र सौंपा है।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें