हरदोई के बेनीगंज में सड़क दुर्घटना में मृत बंदर का समाजसेवी ने किया अंतिम संस्कार।
जनपद हरदोई के बेनीगंज कस्बे के संडीला-बेनीगंज सड़क मार्गपर शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बंदर की मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के फोन सूचना पर पहुंचे खुशी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी संस्था अध्यक्ष समाजसेवी पुनीत मिश्रा ने लोगों की मदद से पास में पड़ी खाली भूमि पर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार मृत बंदर के शव का अंतिम संस्कार किया। उन्होंने कहा बेनीगंज नगर में बंदरों की अधिक संख्या है, जिनके कारण कई बड़े-बड़े हादसे भी हो चुके हैं। जिससे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सुबह फोन के माध्यम से सूचना मिली कि संडीला सड़क मार्ग पर एक बंदर का अज्ञात वाहन से दुर्घटना हो जाने से उसकी मृत्यु हो गई है।मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद से उसका अंतिम संस्कार कुछ इस प्रकार किया गया।
यहां देंखें बेनीगंज से राजीव रंजन त्रिपाठी के साथ पूरी वीडियो रिपोर्ट
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें