ड्यूटी जा रहे बाईक सवार को ई रिक्शा ने मारी टक्कर हुआ बड़ा नुकसान




जनपद हरदोई की कोतवाली संडीला क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला मानसनगर निवासी आर के त्रिपाठी दिनाँक 30/12/2023 दिन शनिवार शाम करीब तीन बजे बाईक पर सवार होकर फैक्ट्री एरिया पर अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे।


जैसे ही वह वाहन से रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे तभी अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार ई रिक्शा चालक ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में श्री त्रिपाठी के पैर में काफी चोट लगी जिन्हें आसपास के लोगों ने इलाज़ के लिए भेजा।

जिस वाहन ने दुर्घटना को अंजाम दिया उस ई रिक्शा की वाहन संख्या 669 बताई गई है।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान