हरदोई के कछौना में वार्षिकोत्सव में छात्र - छात्राओं ने दी रंगा रंग प्रस्तुति, छात्र - छात्राओं ने प्रदर्शनी लगा कर दिया सामाजिक संदेश
रिपोर्ट - अक्षय कुमार
कछौना स्थित जनता इंटर कॉलेज में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन
वार्षिकोत्सव में मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद
*कछौना(हरदोई):* कछौना स्थित जनता इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान कॉलेज के छात्र - छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी लगाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। बताते चले की जनता इंटर कॉलेज कछौना में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई द्वारा फीता काटकर किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता व विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी दर्शाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने कहा इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक मंच मिलता है।
शिक्षा इस तरह की हो, बोझ न लगे। उनके स्वभाव में चीजों आ जाएं, बेहतर शिक्षा प्राप्त कर बच्चे अपनी अंदर प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र में नाम रोशन करें। बच्चों के निखारने में शिक्षकों का अहम योगदान होता है। वह बच्चे को एक अच्छा नागरिक बनाते हैं। छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला, विज्ञान आदि विषयों पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया, उन विषयों पर छात्राओं से संवाद कर जानकारी ली। उनकी बेहतर समझ पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने हौसला अफजाई कर उत्साह वर्धन किया। 400 मीटर जूनियर बालिका विनर्स माही सिंह प्रथम स्थान, प्रतिभा द्वतीय स्थान, शीतल सक्सेना तृतीय स्थान को ट्रॉफी देकर हौसला अफजाई की। 19 दिसंबर को विशेष वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री नितिन अग्रवाल, सांसद अशोक रावत, जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, एमएलसी अशोक अग्रवाल, विधायक रामपाल वर्मा, नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला शिरकत कर बच्चों का हौसला अफजाई करेंगे।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्यगण पुनीत गुप्ता, कैलाश नाथ द्विवेदी, लालता सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शिक्षकगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें