आसाम में तैनात रेलवे डिवीजन इंजीनियर ने अपने शिक्षकों का किया सम्मान





गुरुजनों का सम्मान करते हुए इस पद पर पहुंचा - भारतभूषण

रिपोर्ट - निशांत शुक्ला



बिलग्राम/हरदोई

भारतभूषण दीक्षित पुत्र श्री महेंद्र दीक्षित निवासी ग्राम सदरियापुर विकासखंड माधौगंज बिलग्राम जनपद हरदोई ने सफलता के शीर्ष स्तर पर पहुंचने के बाद अपने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कराने वाले गुरुजनों का सम्मान किया।



भारतभूषण दीक्षित ने बताया कि वह बगैर गुरु के शिक्षा व सम्मान प्राप्त करने की सोच महज़ कोरी कल्पना है।वह वर्तमान में  रेलवे विभाग के मंडल अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।जिन्होंने बिलग्राम कस्बा स्थिति श्रीसीताराम सरस्वती शिशु मंदिर में अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी।जिन्होंने वर्ष 1996  से वर्ष 2006   तक इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की।



जिनकी नियुक्ति वर्ष 2019 बिहार प्रांत के किशनगंज रेलवे मंडल में हुई थी।जो वर्तमान में आसाम प्रांत के तिनसुकिया के मंडल स्टेशन पर सीनियर डिवीज़न इंजीनियर के पद पर तैनात हैं।जो छुट्टी पर आए तो उन्होंने अपने शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यालय में पहुंचने के साथ वहां गुरुजनों को प्रणाम कर उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर गुरुदक्षिणा दी।वहीं सफलता के शिखर पर पहुंचे अपने छात्र से सम्मानित होने पर विद्यालय के शिक्षकों ने खुद को गौरवान्वित अनुभूति करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यहां देंखे वीडियो


Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल