दीप प्रज्वलित कर सांसद अशोक रावत ने संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ




संकल्प यात्रा का नपाप संडीला ने भव्य स्वागत कर किया कार्यक्रम


रिपोर्ट - मुकेश सिंह


संडीला/हरदोई

दीप प्रज्वलित कर सांसद अशोक रावत ने संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ,नपाप सण्डीला चेयरमैन रईस अंसारी व अधिशाषी अधिकारी विजेता गुप्ता भी रहीं मौजूद।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने लगाए स्टॉल।


 दिनाँक 02.12.2023 को नगर पालिका परिषद संडीला द्वारा संकल्प यात्रा का आयोजन पॉवर हाउस संडीला में  किया गया। जिसमे बालविकास पुष्टाहार, आंगनबाड़ी, डूडा, सीएचसी आदि विभागो ने अपने स्टॉल लगाकर इस कार्यक्रम के शोभा को बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय सांसद महोदय अशोक रावत और संडीला अध्यक्ष मो0 रईस अंसारी , अधिशासी अधिशासी अधिकारी विजेता गुप्ता ने ज्योत प्रकाशित करके की। फिर पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किया। कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज की छात्राओ ने सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत किए।



इस आयोजन में तहसीलदार संडीला  राजीव यादव, नगर अध्यक्ष महेन्द्र सोनी, महिलामोर्चा अध्यक्ष  छाया पांडे,अवर अभियंता गौरव शुक्ला, जलकल अभियंता सुनील यादव, टी0एस0 अनिल प्रकाश आनन्द, सफाई एवम खाद्य निरीक्षक राजामंगल सिंह, लिपिक प्रकाश कुमार, शिवकुमार, संजय कुमार, साकिब, चंद्रकांत, हसीब और संजीव आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बागेश्वर सरकार की पदयात्रा के समर्थन में हज़ारों लोगों की भीड़ रही शामिल

कस्बे से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

महिला नेत्री ने गणतंत्र दिवस पर संविधान गौरव यात्रा के साथ विपक्ष की निकाली हवा