अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत ने हिमाचल में फहराया तिरंगा
हरदोई के विख्यात पर्वतारोही अभिनीत ने देश की कई चोटियों पर चढ़ाई करके देश का तिरंगा फहरा चुके हैं ।
उसी क्रम में एक और नई उपलब्धि हासिल करके देश, प्रदेश का नाम रोशन किया है।
बताते चलें कि पर्वतारोही अभिनीत की ने हिमाचल प्रदेश की *फ्रेंडशिप चोटी के एडवांस बेस कैंप पर बीते बुधवार* को भारत की आन बान शान तिरंगा फहराकर एक नया इतिहास रचा है। अभिनीत के इस अभियान में छह से सात दिन का समय लगा , रास्ते में विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन अपने देश के तिरंगे की खातिर सभी परिस्थितियों को दरकिनार करते हुई बुधवार की सुबह को भारतीय ध्वज फहरा कर , वहां पर राष्ट्रगान गाया ।
इस उपलब्धि के लिए अभिनीत को जिले के जनप्रतिनिधियों व अन्य हजारों लोगों ने बधाई दी,
साथ ही हरदोई जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद जी ने अभिनीत की इस उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि अभिनीत आए दिन देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करने का काम निरंतर कर रहे हैं। और इसके लिए पूरे जनपद वासियों को पर्वतारोही अभिनीत पर गर्व है, क्योंकि अभिनीत ने यह कर दिखाया जो की पूरे जनपद से किसी ने अभी तक सोचा नहीं था। मैं अभिनीत तथा उनके पूरे परिवार को पुनः बधाई व उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
इसके पहले अभिनीत ने अगस्त में यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर चढ़ाई करके तिरंगा फहराया था ।
वहां पर पर्वतारोही अभिनीत ने विश्व रिकॉर्ड बनाकर पूरे जनपद को गौरवान्वित किया था।
इसके लिए अभिनीत को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल जी ने बधाई पत्र भेजकर शुभकामनाएं दी।
पर्वतारोही अभिनीत ने नवंबर 2022 में केदारकंठा ट्रेक पर चढ़ाई करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था जिसके लिए अभिनीत को राज्यपाल जी ने राजभवन में मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।
माउंट एलब्रुस पर चढ़ाई करने के बाद स्वागत समारोह
अभिनीत पर्वतारोहण के साथ साथ पर्यावरण बचाओ अभियान को भी आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
अभिनीत अभी तक सौ से अधिक पेड़ लोगों के जन्मदिवस पर उपहार दे चुके हैं और साथ ही लोगों को पर्यावरण बचाओ अभियान के प्रति जागरूक करते रहते हैं। जिससे पर्यावरण संरक्षण किया जा सके ।
अभिनीत ने इस उपलब्धि पर सभी सहयोगी, पत्रकार व अन्य लोगों को धन्यवाद दिया।
अभिनीत अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों व जिलाधिकारी को देते हैं।
अभिनीत का अगला लक्ष्य है कि जनवरी में वो अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर चढ़ाई करके देश का तिरंगा फहरा ना है।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें