राजेंद्र गौतम सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर किया गर्मजोशी से स्वागत
प्रदेश की संगठनात्मक बैठक हेतु लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम
रिपोर्ट - अक्षय कुमार
लखनऊ - बुधवार को लखनऊ के प्रदेश कार्यालय पर हरियाणा के राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने आगामी लोकसभा चुनाव व प्रदेश की संगठनात्मक बैठक हेतु देश-प्रदेश के पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्षों की बैठक को संबोधित किया।
हरियाणा के राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम जो कि लखनऊ में अपने दो दिवसीय दौरे पर आए हैं जिनका स्वागत श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गौतम व ओम प्रकाश बर्रा घुमन प्रधान, अनूप कुमार गौतम समसपुर प्रधान साथ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, एवं प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे। इसके बाद भाजपा प्रभारी गौतम ने श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की बैठक में पहुंचे। आपको बताते चले की दुष्यंत गौतम श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष है। बैठक में पहुंच कर गौतम ने उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारणी को संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से हरदोई के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार गौतम, ओम प्रकाश बर्रा घुमन प्रधान, अनूप कुमार गौतम समसपुर प्रधान उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें