ग्राम पंचायत विकास विकास योजना बनाने में योगदान दे समूह सदस्य - सौरभ कुमार गुप्ता




रिपोर्ट - संकेत अस्थाना माधौगंज

ग्राम पंचायत विकास विकास योजना बनाने में योगदान दे  समूह सदस्य - सौरभ कुमार गुप्ता

विकास खण्ड माधौगंज में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ग्राम प्रधान व स्वयं सहायता समूह सदस्य के 2 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी संजय कुमार दोहरे व सहायक विकास अधिकारी पंचायत अविनाश मोहन वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया राज्य प्रशिक्षक सौरभ कुमार गुप्ता ने उपस्थित समुह सदस्यों व ग्राम प्रधानो को संबोधित करते हुए कहा कि समुह सदस्यों की जिम्मेदारी है की वो ग्राम पंचायत विकास योजना में ग्राम गरीबी उन्मूलन परियोजना को बनाकर सम्मिलित कराए इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर इतिशा गुप्ता ने पंचायत, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत व सतत विकास लक्ष्य की 9 थीम,स्वयं सहायता समूह के बारे बताया प्रतिमा वर्मा ने ग्राम पंचायत विकास योजना , ग्राम संगठन, कलस्टर लेवल फ्रेडरेसन से संबंधित विषयों पर बात की इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत व ब्लाक मिशन मैनेजर संदीप, रामकुमार विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे|

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह