यूपी के जनपद हरदोई निवासी एक विधवा महिला ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपना मकान बचाने की गुहार लगाई
यूपी के जनपद हरदोई निवासी एक विधवा महिला ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपना मकान बचाने की गुहार लगाई है।वीडियो बयान जारी कर महिला ने मुख्यमंत्री श्री योगी से कहा है कि प्लीज मेरी मदद करो मेरे पति ने पंजाब नेशनल बैंक कचहरी हरदोई से 14 लख रुपए का लोन लिया था। कोरोना कल में मेरे पति का निधन हो गया उसके बाद जो भी पूंजी थी वह बैंक में मैंने जमा भी की लेकिन बैंक वालों ने मेरा मकान नीलामी पर लगा दिया है जबकि हमने बैंक में अभी तक 7 लाख के आसपास जमा भी कर चुकी हूं मेरे पति कि मृत्यु होने के बाद से भी मैंने पैसा जमा किया मैं विधवा मेरा मकान बचा लो मुख्यमंत्री जी व प्रधानमंत्री जी नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगी प्लीज मेरा मकान बचा लो बैंक वाले बहुत परेशान कर रखा है कमाई का कोई जरिया नहीं है मुख्यमंत्री जी मैं राजकुमारी सिंह आपसे दया की भीख मांग रही हूं हम पर दया करो दया करो।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें