सिकरवार क्षत्रिय समाज ने हरदोई के हरैया में शुरू की थी श्री कन्हैयालाल बाबा मेले की प्रथा आज सर्वसमाज के लोग करते हैं पूजन अर्चन

 


जनपद हरदोई के कोथावां के हरैया गांव में श्रीकन्हैयालाल बाबा के मेले में विशेष पूजन का है महत्व सिकरवार क्षत्रिय समाज करता है पूजन की शुरुआत लोगों की हर मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण

उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के विकासखंड कोथावां की ग्राम पंचायत हरैया में प्रतिवर्ष भगवान कृष्ण के बाल रूप कन्हैया का पूजन अर्चन के साथ कन्हैया लाल बाबा के नाम से अतिप्राचीन मेले का आयोजन किया जाता है।जिसमें पूरे गांव के लोगो के साथ दूर दराज के लोग बाबा के दरबार मे पहुंचकर पूजन अर्चन करते हैं इस अतिप्राचीन व धार्मिक मेले की शुरुआत इस गांव के सिकरवार क्षत्रियों ने शुरू की थी। 

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान