एसपी हरदोई ने कोतवाली संडीला का आकस्मिक निरीक्षण कर पिंक बूथ का उद्घाटन किया उद्घाटन
संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट
*संडीला/हरदोई*
एसपी हरदोई केशव चंद गोस्वामी द्वारा थाना संडीला का आकस्मिक निरीक्षण कर
अभिलेखों, कंप्यूटर, अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मालखाना, शस्त्रागार व बंदीगृह के रखरखाव एवं आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इसके बाद संडीला के इमलीयाबाग़ चौराहे पर पिंक पुलिस बूथ महिला के लिये मदद गार बनेगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लखनऊ समेत प्रदेश एवं महानगरों में चलाये जा रहे सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत में पिंक पुलिस बूथ बनाया गया।पुलिस अधीक्षक हरदोई केशवचंद्र गोस्वामी ने पिंक बूथ का उद्घाटन कर बताया
इस बूथ के जरिए महिला संबंधी अपराधों की जांच करेंगे बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी पिंक पुलिस बूथों एवं पिंक पुलिस मोबाइलों पर महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेगी जो अपने-अपने थाना क्षेत्र में घटित होने वाली महिला सम्बन्धी आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं जांच के लिए उत्तरदायी होगी। प्रत्येक पिंक पुलिस बूथ पर एक महिला पुलिस उपनिरीक्षक एवं चार महिला मुख्य आरक्षी को तैनात किये जाएँगे। हरदोई के एस पी केशव चंद गोस्वामी नें रिबन काट पिंक पुलिस बूथ का संचालित किया।इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी नृपेंद्र कुमार,सीओ हरियावां शिल्पी कुमारी ,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संडीला नित्यानंद सिंह समेत समस्त पुलिस बल समेत समाजसेवियों में प्रमुख रूप से नपाप संडीला के तत्कालीन अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री व किसान नेता रफ़ीक लंबू उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें