सेंट थेरेसा कॉलेज में क्रिसमस-मेले में बाटे गऐ कम्बल



रिपोर्ट - प्रियदर्शी गुप्ता


संडीला/हरदोई* संडीला स्थित सेंट थेरेसा कॉलेज में 25 दिसंबर को यीशु मसीह का जन्मोत्सव मनाने के लिए पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्रिसमस मेले का आयोजन हुआ।


जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मिश्रिख लोकसभा सीट से पूर्व सांसद तथा वर्तमान में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ अंजू बाला उपस्थित रहीं।विद्यालय के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बच्चों ने आकर्षक स्टॉल लगाए।अतिथि के साथ आए लोगों नें अभिभावकों तथा स्थानीय लोगों ने जमकर स्वाद लिया और बच्चों के व्यावसायिक कौशल की सराहना भी की।विभिन्न प्रकार के झूलों के प्रति बच्चों का उत्साह देखनें कों मिला अतः विद्यालय द्वारा इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, फैशन-शो आदि का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के साथ-साथ मेले में आए लोगों ने भी प्रतिभाग करते हुए अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया और पुरस्कार जीते।रंगोली प्रतियोगिता में गौतमी मौर्या,उर्वी गुप्ता,मेहंदी प्रतियोगिता में वंशिका यादव,नाज़नीन सिद्दीकी और तुलसी सोनी,गायन प्रतियोगिता में डॉ०सरोज,साक्षी,समीक्षा शुक्ला ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीते।नृत्य प्रतियोगिता में दिविशा, धैर्या गुप्ता और आनंदी शर्मा ने अपना अपना जलवा बिखेरते हुए बाकी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ा।फैशन-शो में हर्षिता सिंह ने मिस थेरेसा तो हिमांशु गुप्ता ने मिस्टर थेरेसा के खिताब पर कब्जा जमाया।पुरस्कार जीतना जहाँ बच्चों के लिए खुशी का विषय है तो युवाओं और बुजुर्गों के लिए भी ताज़गी का काम करता है।अतः विद्यालय द्वारा इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, फैशन-शो आदि का भी आयोजन किया गया।


जिसमें बच्चों के साथ-साथ मेले में आए लोगों ने भी प्रतिभाग करते हुए अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया और पुरस्कार जीते।'रंगोली प्रतियोगिता' में गौतमी मौर्या, तथा उर्वी गुप्ता, 'मेहंदी प्रतियोगिता' में वंशिका यादव, नाज़नीन सिद्दीकी और तुलसी सोनी, 'गायन प्रतियोगिता' में डॉ० सरोज, साक्षी और समीक्षा शुक्ला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीते।'नृत्य प्रतियोगिता' में दिविशा, धैर्या गुप्ता और आनंदी शर्मा ने अपना अपना जलवा बिखेरते हुए बाकी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ा। 'फैशन-शो' में 'हर्षिता सिंह' ने 'मिस थेरेसा' तो 'हिमांशु गुप्ता' ने 'मिस्टर थेरेसा' के खिताब पर कब्जा जमाया।पुरस्कार जीतना जहाँ बच्चों के लिए खुशी का विषय है तो युवाओं और बुजुर्गों के लिए भी ताज़गी का काम करता है।इस कार्यक्रम में मौजूद फॉदर पॉल डिसूजा,सिस्टर एलाइस,मानवेंद्र सिंह चौहान,मोहम्मद रियाज़, दीपक शुक्ला,मनोज मिश्रा,अनुज पाण्डेय,आशीष त्रिपाठी,निपुण शुक्ला,गौरव मिश्रा,अविनाश सिंह,मनोज मौर्य,योगेश,राजेश,समीर,सरिता जायसवाल,रीता गुप्ता,श्रुति त्रिपाठी,रुचिरा ‌द्विवेदी,शालिनी राजौरिया,अल्का टंडन,रजिया,रिया सिंह आदि ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान