विपक्षी कर रहे सरकारी भूमि पर कब्जा पीड़ित लगा रहा गुहार हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला
जनपद हरदोई की कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के ग्राम गेरेई,मजरा मुठिया पो०- उमराये, थाना बेनीगंज, तहसील सण्डीला जिला हरदोई निवासी श्यामू पुत्र राधेलाल ने शिकायती पत्र के माध्यम से गुहार लगाई है जिसमें उसने बताया है कि मौजूदा समय में मेरे गाँव में स्थित ग्राम समाज की सरकारी भूमि गाटा सं० - 887 पर मेरे हो गाँव के विपक्षीगण- प्रेमचन्द्र पुत्र जवाहरलाल व महेश पुत्र ऊदन तथा मनीष व अमरीश पुत्रगण महेश ने मिलकर जबरदस्ती अवैध रूप से अपना कब्जा करके उस भूमि पर अपने यूकेलिप्टस के पेड लगाकर राजस्व - सुम्पति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, पूर्व में उक्त सरकारी भूमि पर खड़े जंगल झाडीं को विपक्षीगणों द्वारा साफ़ किया जा रहा था, तो मेरे द्वारा अधिकारियों को सूचना दी गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।पूरे मामले पर शिकायतकर्ता ने यह बयान भी दिया है।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें