रात में बेकाबू अनियंत्रित डंफर ने तीन दुकानों, विधुत पोल व ट्रांसफार्मर में मारी टक्कर,हुआ लाखों का नुकसान,दहशत में नजर आए लोग
रिपोर्ट - हरिकृष्ण वीरू
बिलग्राम/हरदोई
जनपद हरदोई के कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र के कन्नौज मार्ग पर रविवार देर रात गुलाबबाड़ी चुंगी पर जनपद कन्नौज मार्ग की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित बेकाबू तेज़ रफ़्तार डंफर ने सड़क किनारे बनी तीन दुकानों,बिजली के तीन पोल व एक ट्रांसफार्मर को निशाना बनाया।इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा बताया गया है।स्थानीय लोगों की मानें तो हादसा इतना भयंकर था कि दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की रफ्तार तीन दुकानें भी न रोक सकीं।जिसकी टक्कर से नपाप बिलग्राम द्वारा स्थापित ट्यूबवेल के पक्के कमरे की दीवारों में भी दरारें पड़ गईं।दुर्घटना की आवाज़ इतनी जोरदार थी कि लोग सहम गए व किसी बड़ी अनहोनी की आशंका के चलते अपने घरों से बाहर निकल आए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर घटना की सूचना पुलिस को दी।हालांकि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ लेकिन तीनों दुकानों के गरीब मालिकानों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचा।हादसे के बाद तीन विधुत पोल व एक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर बिजली विभाग ने सुरक्षा के दृष्टिगत सप्लाई काट दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।जिन दुकानदारों को आर्थिक क्षति पहुंची उनमें सुभाष कुशवाहा की मिठाई की दुकान में डेढ़ से दो लाख का नुकसान,रिजवान वारिस की टायर पंचर की दुकान में करीब एक से डेढ़ लाख का नुकसान जबकि नरेश की लोहे की दुकान को 25 हजार का नुकसान पहुंचा है।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें