14 वें "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" पर कछौना के गौसगंज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

 


रिपोर्ट - अक्षय कुमार 

कछौना /हरदोई : भारतीय जनता पार्टी व भाजयुमो के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर विकास खंड कछौना के गौसगंज कहली स्थित सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज में 14 वें "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" का आयोजन किया गया।



 कार्यक्रम के मुख्य अथिति मिश्रिख लोकसभा के सांसद अशोक रावत ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी जनों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और अन्नदान के महापर्व छेरछेरा पुन्नी की बधाई दी। इसके पश्चात उन्होंने अपने उद्बोधन में  भारत के पहले चुनाव (1952) की कहानी साझा की। जिसमें उन्होंने बताया कि आजाद हुए इतने बड़े लोकतांत्रिक देश में सफलतापूर्वक चुनाव का संपादन कैसे होगा इस पर सभी को आशंका थी परंतु सभी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए भारत  ने ना केवल सफल चुनाव का आयोजन किया बल्कि कई ऐतिहासिक कदम भी उठाए। उन्होंने आगे बताया कि मार्च 1950 में सुकुमार सेन को देश का पहला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया । 02 साल बाद 1952 में एक साथ राज्यों के विधानसभा और लोकसभा चुनाव करवाये गए। भारत में यूनिवर्सल एडल्ट फ्रेंचाइजी यानी वयस्क मताधिकार के आधार पर आम चुनाव कराने का फैसला लिया गया और महिलाओं को भी मताधिकार में शामिल किया गया जो कि अपने आप में एक क्रांतिकारी कदम था। अपने वक्तव्य में उन्होंने आगे प्रत्येक मत का महत्व बताते हुए शीघ्र 18 वर्ष पूर्ण करने वाले और पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए उपस्थित जनों द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग करने और दूसरों को प्रोत्साहित करने की बात भी कही।



इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अजय शुक्ला, जिलामंत्री भाजयुमो हरदोई / विधानसभा संयोजक मयंक सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नृपेंद्र सिंह राहुल, अजय सिंह ,अमर अग्निहोत्री, अन्य संबंधित अधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल