महाविद्यालय के 151 विद्यार्थियों को वितरित किए स्मार्ट फोन



श्री विश्राम सिंह महाविद्यालय कहली में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने 151 विद्यार्थियों को वितरित किए स्मार्ट फोन



जनपद हरदोई के गौसगंज क्षेत्र के कहली में स्थिति श्री विश्राम सिंह महाविद्यालय में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने 151 विद्यार्थियों को स्मार्ट मोबाईल फोन वितरित किए। 



*गौसगंज - हरदोई* जनपद हरदोई के गौसगंज क्षेत्र के ग्राम कहली में स्थिति श्री विश्राम सिंह महाविद्यालय में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने 151 विद्यार्थियों को स्मार्ट मोबाईल फोन वितरित किए। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने विद्यार्थियों को स्मार्ट मोबाईल फोन वितरित करते हुए कहा भाजपा सरकार आधुनिक व तकनीकी शिक्षा का बढ़ावा दे रही है।  इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सीधा अवसर मिल रहा है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य , शशि भूषण शुक्ला, सोने लाल पूर्व ग्राम प्रधान निर्मलपुर, राजू गुप्ता ग्राम प्रधान कहली, निरंजन ग्राम प्रधान महमूदपुर धतीगड़ा, दीन दयाल ग्राम प्रधान मेढौवा, अभिभावक गण, आदि प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

*रिपोर्ट - पुनीत सिंह पटेल*


Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल