हरदोई की संडीला पुलिस ने 2 महिला टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार

  


रिपोर्ट - मुकेश सिंह

जनपद हरदोई की कोतवाली संडीला के प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने आज दिनांक 28.01.24 को मु0अ0सं0 526/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आयी 02 नफर अभियुक्ताओं में पतरी उर्फ मंजीता पत्नी सुधीर उर्फ बऊरा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी धतनखेड़ा थाना बघौली जनपद हरदोई व उसकी साथी पासमा पत्नी आमिर उम्र करीब 31 वर्ष निवासी दुर्जनपुरवा(धतनखेड़ा) थाना बघौली जनपद हरदोई  के पास से 02 जोड़ी पायल सफेद धातु व दो जोड़ी बिछुआ व कुल 525 रुपये बरामद होने पर गिरफ्तार कर न्या0 हरदोई भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में गिरफ्तारी टीम उ0नि0 वीर प्रताप सिंह ,  का0 राहुल कुमार , म0 आ0 रुकमणी तिवारी व म0आ0 दीपिका यादव थाना संडीला जिला हरदोई शामिल रहे।टप्पेबाज महिलाओं की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र की नई तहसील के पास नहर पुलिया पर से  समय 11:30 बजे की गई।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल