हरदोई की संडीला पुलिस ने 2 महिला टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट - मुकेश सिंह
जनपद हरदोई की कोतवाली संडीला के प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने आज दिनांक 28.01.24 को मु0अ0सं0 526/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आयी 02 नफर अभियुक्ताओं में पतरी उर्फ मंजीता पत्नी सुधीर उर्फ बऊरा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी धतनखेड़ा थाना बघौली जनपद हरदोई व उसकी साथी पासमा पत्नी आमिर उम्र करीब 31 वर्ष निवासी दुर्जनपुरवा(धतनखेड़ा) थाना बघौली जनपद हरदोई के पास से 02 जोड़ी पायल सफेद धातु व दो जोड़ी बिछुआ व कुल 525 रुपये बरामद होने पर गिरफ्तार कर न्या0 हरदोई भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में गिरफ्तारी टीम उ0नि0 वीर प्रताप सिंह , का0 राहुल कुमार , म0 आ0 रुकमणी तिवारी व म0आ0 दीपिका यादव थाना संडीला जिला हरदोई शामिल रहे।टप्पेबाज महिलाओं की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र की नई तहसील के पास नहर पुलिया पर से समय 11:30 बजे की गई।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें