मेरा भारत- विकसित भारत 2047 विषय पर आयोजित हुआ जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता

 



लखनऊ 07 जनवरी 2024 

जिला नेहरू युवा केंद्र, लखनऊ श्री विकास सिंह जी ने बताया है कि  *"मेरा भारत- विकसित भारत@ 2047"* विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, *नगर निगम डिग्री कॉलेज सुरेंद्रनगर* लखनऊ में किया गया ।

 प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों को उनकी प्रस्तुति के आधार पर नियमानुसार अंक प्रदान किए गए । तीनों निर्णायकों के संयुक्त अंक के आधार पर सुश्री सदफ खान को प्रथम विजेता घोषित किया गया। 


 जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा सभी निर्णायकों को शाल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

उन्होंने अवगत कराया कि जनपद स्तर पर प्रथम विजेता प्रतिभागी सदफ खान को निकट भविष्य में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा । जहां *प्रथम विजेता को ₹100000 द्वितीय को 50000 तथा तृतीय एवं चतुर्थ विजेता को ₹25000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी,* इस अवसर पर प्रमुख रूप से नेहरू युवा केन्द्र संगठन की उपनिदेशक डॉक्टर आराधना राज, प्राचार्य नगर निगम डिग्री कॉलेज डॉ शुभाष चन्द्र पांडेय ,प्रोफेसर उपेंद्र कुमार,समाज सेवी दुर्गेश कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित  रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शुभाष चंद्र पांडेय ने की।


Comments

Popular posts from this blog

बागेश्वर सरकार की पदयात्रा के समर्थन में हज़ारों लोगों की भीड़ रही शामिल

कस्बे से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

महिला नेत्री ने गणतंत्र दिवस पर संविधान गौरव यात्रा के साथ विपक्ष की निकाली हवा