एमएलसी ने चार पावर हाउस स्टेशन बनवाने हेतु अध्यक्ष उ०प्र० पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ को दिया पत्र
संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट
संडीला, हरदोई। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने संडीला तहसील के विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू चार पावर हाउस स्टेशन का निर्माण की मांग हेतु चेयरमैन पॉवर कॉरपोरेशन को पत्र लिखा है।
बताते चलें ग्रामीण क्षेत्र में आबादी व क्षेत्रफल व विद्युत कनेक्शन की संख्या के आधार पर संडीला तहसील में चार पावर हाउस हत्या हरण, ककराली, गाजू, खाजोहना आदि में ग्रामीणों की निशांत मांग है।ज्यादा दूरी व विद्युत कनेक्शन की संख्या ज्यादा होने के कारण विद्युत फाल्ट सही करने में मानव श्रम व तकनीक की आवश्यकता होती है। जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। ग्रामीणों की पुरजोर मांग पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ को चार पावर हाउस स्टेशन बनवाने हेतु पत्र लिखा है।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें