नहर विभाग की लापरवाही हुई उजागर गुहा नदी का टूटा पुल मौरंग भरा ट्रक समाया
बिलग्राम(हरदोई) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा रहुला क्षेत्र में राजघाट मार्ग पर ग्राम गनीपुर की गुहा नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते इस पर एक साथ दो वाहन निकलना किसी हादसे को जन्म देना स्वयं स्थानीय ग्रामीण लगातार बताते रहे हैं।जिसकी सूचना नहर विभाग के साथ बिलग्राम तहसील के उपजिलाधिकारी को काफी समय पूर्व दी जा चुकी थी लेकिन सम्बंधित विभाग द्वारा इस महत्वपूर्ण पुल की कोई मरम्मत कार्य कराने की जहमत नहीं उठाई गई।जिसके चलते शुक्रवार को इसी जर्जर पुल से एक मौरंग भरा ट्रक इस पुल में समा गया।हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे व राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराते हुए बमुश्किल चालक की जान बची।
पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी बिलग्राम संजीव ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुल निर्माण/मरम्मत कार्य के लिए उन्होंने काफी समय पूर्व जिला प्रशासन को लिखित जानकारी के माध्यम से अवगत करा दिया था,बजट आने पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।मौके पर जो समस्या बताई गई है उसके लिए आवश्यक ऐतिहात बरतने की भी बात कही है।वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने नहर विभाग को जमकर कोसते हुए नजर आए।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें