दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल एक की मौत,बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र की घटना
बिलग्राम(हरदोई) क्षेत्र के अंतर्गत कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर रविवार की देर शाम बिलग्राम क्षेत्र के बलेंदा गांव निवासी गोलू पुत्र रामस्वरूप उम्र 20 वर्षीय अपने रिश्ते में साले राजीव पुत्र रामकुमार के साथ बाईक पर सवार होकर ग्राम सिराइचमऊ जा रहे थे।जैसे ही इनका वाहन कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर ग्राम कुतुलूपुर के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से एक अनियंत्रित बाईक से टक्कर हुई।इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हुए जिन्हें कोतवाली बिलग्राम पुलिस ने सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया।जहां पर हालत में गम्भीर देखते हुए गोलू के परिजन लखनऊ इलाज के लिए ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें