अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला दर्शन अभियान के तहत भाजपा के युवा नेताओं ने ग्रामवासियों को बताया

 


रिपोर्ट - अक्षय कुमार

हरदोई : हरदोई के ब्लॉक अहिरोरी व कछौना में युवा भाजपा नेता भाजयुमो के जिला मंत्री मयंक सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अहिरोरी व कछौना ब्लॉक के ग्रामों में जाकर चौपाल लगाकर 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन के विषय में ग्रामवासियों को समझाया।



बताते चले की 2024 लोकसभा चुनाव में पताका फहराने के लिए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने एजेंडे पर काम कर रहे हैं। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को होने जा रहे हैं। इसको भव्य और दिव्य बनाने के लिये हर स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ट्रस्ट की ओर से सभी लोगों को इन्विटेशन भी भेजा रहा है। इन सबके बीच 30 दिसंबर को अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन होने जा रहा है। दोनों ही कार्यक्रमों में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहने वाले हैं। उधर लोकसभा चुनाव से पहले प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या पर हो रहे निर्माण कार्यों का 2024 के नतीजों पर क्या असर पड़ेगा। क्या बीजेपी को आगामी चुनाव में इसका लाभ मिलेगा या फिर नहीं। इस दौरान ब्रम्ह कुमार सिंह,अनूप दीक्षित,संजय सिंह,श्याम जी,अनूप गुप्ता, बबलू कश्यप,प्रतीक गुप्ता,मृगेंद्र सिंह,विक्रम,आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बागेश्वर सरकार की पदयात्रा के समर्थन में हज़ारों लोगों की भीड़ रही शामिल

कस्बे से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

महिला नेत्री ने गणतंत्र दिवस पर संविधान गौरव यात्रा के साथ विपक्ष की निकाली हवा