रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बढ़कर सब त्योहारों से
*कछौना, हरदोई।* पूरे देश के साथ ही कछौना भी सोमवार को राममय नजर आया। नगर पंचायत द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं से प्रभु राम की महिमा का वर्णन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राधा रमण शुक्ल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व मां शारदा के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया।
कवि सम्मेलन की शुरुआत बाराबंकी से आये कवि ओम शर्मा ओम की वाणी वन्दना से हुई। पाली से आये युवा कवि पुनीत शुक्ल ने " विश्व गुरु इस भारत से यह सारी दुनियां हारी थी।अपना पन अपनों ने छोड़ा अपनों की गद्दारी थी।" कविता पढ़ तालियां बटोरी।कवयित्री आकांक्षा गुप्ता ने"यदि प्रतीक्षा समर्पण सबरी सा हो तो,वन की कुटिया में भी राम मिल जाएंगे"गीत पढ़ समां बाँधा।
लख़नऊ से आये कवि शेखर त्रिपाठी ने "जिन्हे दाम प्यारे उन्हे दाम देदो,मुझे राम प्यारे मुझे राम देदो' गीत पढ़ वाहवाही लूटी।गीतकार ओम शर्मा ओम का " लखन और जानकी के संग अवध में राम आये हैं" गीत सराहा गया।कवयित्री वन्दना विशेष ने "सारी सृष्टि का आधार श्री राम है" गीत पढ़ तालियां बटोरी।उन्नाव से आये कवि अनिरुद्ध सौरभ ने "कलियुग का वनवास भोगकर आये राम हमारे" कविता पढ़ वाहवाही पाई।कार्यक्रम संयोजक कवि अजीत शुक्ल ने जब " राम लला का भूमिपूजन बढ़कर सब त्योहारों से। पूरा भारत गूंज उठा जय श्री राम के नारों से।। " कविता पढ़ी तो पूरा पांडाल जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा।ईओ दिव्यांशी दीक्षित ने आये हुए कवियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रवि गुप्ता,क्रांति सिंह, विनय शुक्ल,अंकुल सोनी,श्याम जी गुप्ता आदि रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें