बेंहदर ब्लॉक के महसोना गांव की गली मोहल्लों को सफाई व्यवस्था बिल्कुल ठप्प

 



*गांव में गंदगी का अंबार, स्वच्छ भारत मिशन पर सवाल*

हरदोई/बेहंदर आपको बताते चलें विकास खण्ड बेहंदर की ग्राम पंचायत महसोना स्वछता व्यवस्था को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है।

गांव के लोगो ने  मीडिया से रूबरू होकर सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई न होने को लेकर नाराजगी जाहिर की स्वछता व्यवस्था पर सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि

सरकार की मंशानुरूप सफाई व्यवस्था सिर्फ कागजों पर ही नजर आती है। गांव में फैली गंदगी न ही सफाईकर्मी को नज़र आती है न ही किसी अधिकारी को सफाईकर्मी की मनमानी के चलते गांव की गली मोहल्लों की नालियां व सड़के गन्दगी से भरी पड़ी रहती है । न ही सफाईकर्मी को इसकी कोई सुध है न ही अधिकारियों को इसकी सुध है। गांव में फैली गंदगी से न जाने कितनी डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया जैसी घातक संकार्मिक बिमारिया पैर पसार रही है। गांव के लोगो ने बताया समयानुसार सफाई न होने से इन घातक बिमारियों से गली मोहल्लों का  कोई न कोई व्यक्ति संक्रमित होने की संभावना है । सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है गांव वालो की मौजूदगी में गली मोहल्ले के सभी लोगो ने भी अपनी आवाज बुलंद कर सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

पूरे मामले पर रिपोर्टर विपिन यादव को क्या दी ग्रामीणों ने जानकारी सुनिए 




Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह