अज्ञात लोगों द्वारा साइकिल की दुकान में लगाई गई आग जलकर खाक हुआ सारा समान...
साइकिल की दुकान में आग लग जाने से सारा सामान जलकर हुआ खाक..
पीड़ित ने जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री से राहत की लगाई फरियाद...
रिपोर्ट -पीयूष तिवारी
माधौगंज/हरदोई -मोहम्मद साजिद पुत्र अयूब निवासी मोहल्ला पटेल नगर पश्चिम माधौगंज ने कोतवाली सहित जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से राहत की फरियाद लगाई है। पीड़ित ने बताया है हमारी साइकिल रिपेयरिंग की दुकान नरपति सिंह इंटर कॉलेज के पास माधौगंज बघौली रोड पर स्थित है। 25 जनवरी 2024 शाम को दुकान बंद कर घर चला आया था। रात में अज्ञात लोगों द्वारा दुकान को आग लगाकर जला दिया गया।
दुकान में रखें टायर,ट्यूब,रिम सहित अन्य सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। जले हुए सामान की अनुमानित राशि लगभग दो लाख रुपए थी।साथ ही बीस हजार रूपए नगद रखे हुए थे। पीड़ित का यह भी कहना है की दुकान के पीछे हिस्से के कॉर्नर पर लोहे की चादर को तोड़कर अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाई गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।हुए नुकसान को लेकर पीड़ित ने शासन प्रशासन से राहत दिए जाने की मांग की है। उपरोक्त मामले पर क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक रवि शंकर ने बताया है मामले की जानकारी हुई है मौके पर पहुंचकर तहकीकात की । मामले पर कोतवाली प्रभारी माधौगंज ने बताया आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड भेजी गई थी। मौके पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आग को बुझवाया गया।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें