श्री राम भगवान के अयोध्या मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा में निकाली गई राम शोभा यात्रा सैकड़ों राम भक्त रहे समिलित

 


उन्नाव से आशीष मिश्रा की रिपोर्ट

हसनगंज के बख्तौरी खेड़ा में 22 जनवरी को भगवान् श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे ग्राम बखक्तौरी खेड़ा के डाडे वीर बाबा मन्दिर से  झाकियो के साथ निकाली गई गई श्री राम शोभा यात्रा । यात्रा मे ग्राम पंचायत संदाना के सभी मंदिरों का पूजन किया गया । उसके बाद ग्राम बखक्तौरी खेड़ा मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । यात्रा मे पंडित श्री राजेश प्रसाद मिश्रा (रामू गुरु) ने पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की गयी ।




यात्रा मे उपस्थित पत्रकार आशीष मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी विहिप बजरंग दल, पत्रकार सूरज सिंह, अनिल मिश्रा, बबलू सिंह, धर्मेन्द्र पाल, दुष्यंत सिंह तथा समस्त ग्रामवासी व राम भक्त मौजूद रहे।।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल