श्री राम भगवान के अयोध्या मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा में निकाली गई राम शोभा यात्रा सैकड़ों राम भक्त रहे समिलित
उन्नाव से आशीष मिश्रा की रिपोर्ट
हसनगंज के बख्तौरी खेड़ा में 22 जनवरी को भगवान् श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे ग्राम बखक्तौरी खेड़ा के डाडे वीर बाबा मन्दिर से झाकियो के साथ निकाली गई गई श्री राम शोभा यात्रा । यात्रा मे ग्राम पंचायत संदाना के सभी मंदिरों का पूजन किया गया । उसके बाद ग्राम बखक्तौरी खेड़ा मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । यात्रा मे पंडित श्री राजेश प्रसाद मिश्रा (रामू गुरु) ने पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की गयी ।
यात्रा मे उपस्थित पत्रकार आशीष मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी विहिप बजरंग दल, पत्रकार सूरज सिंह, अनिल मिश्रा, बबलू सिंह, धर्मेन्द्र पाल, दुष्यंत सिंह तथा समस्त ग्रामवासी व राम भक्त मौजूद रहे।।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें