विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत काकूपुर व रायपुर में हुआ संपन्न
रिपोर्ट - पीयूष तिवारी
बेनीगंज/हरदोई-विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार किं योजनाओ को जनता तक पहुंचाने के लिए विकास खंड कोंथावा के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत काकूपुर व ग्राम पंचायत रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक रामपाल वर्मा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पात्रों को सरकारी योजनाओं का प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बता दे विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत काकूपुर में प्रधान राम प्रताप मौर्य के नेतृत्व में संपन्न हुआ। वही दूसरी ओर ग्राम स्तरीय चौपाल कार्यक्रम रायपुर में प्रधान प्रतिनिधि सोमेंद्र कुमार वर्मा की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक्षेत्रीय विधायक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर ज्योति जलाकर शुरुआत की। कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत रायपुर से आए लोगों को पशुचिकित्सा अधिकारी कोथावां विजय जयसवाल ने तीन कृषि योजनाओं के बारे में बताया उन योजनाओं से कैसे आप लाभान्वित हो सकते हैं। शिक्षा विभाग कि ओर से बताया गया बच्चों को कैसे आगे बढ़ाना है सरकार उनके लिए क्या कर रही है। उन योजनाओं के तह तक पहुंचाने के लिए क्या करना होगा। स्वास्थ विभाग से नीतू ने स्वास्थ सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी। क्षेत्रिय विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए भारत सरकार राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं में से किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, सामुदायिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड जैसी तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मिशन है सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना। कोई भी लाभार्थी सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। भारत सरकार का लक्ष्य 2047 तक भारत देश को विकसित राष्ट्र देश बनाना है। कार्यक्रम के समापन पर पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विभागों की ओर से लगाई गई स्टाल प्रदर्शनी में क्षेत्रीय विधायक ने पहुंच कर प्रदर्शनी में मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई मौके पर दुधमहे बच्चे को चम्मच से खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराते हुए खुशी जाहिर की। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी सुनीता पार्टी की ओर से वरिष्ठ भाजपा नेता पिंटू, मंडल अध्यक्ष देव सेन अवस्थी, उमेश चंद्र,पारसनाथ सिंह, अतुल सिंह, अमरीश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें