राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर कछौना में रही धूम, पूजा-आरती और भोजन-भंडारों के जगह जगह लगे पंडाल
प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर लगाए जय श्री राम के नारे
रिपोर्ट - अक्षय कुमार
कछौना / हरदोई : आ गए है प्रभु श्री राम ...... चारो ओर छाया उल्लास, अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर व रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव का रंग कछौना के भक्तो में जमकर देखने को मिला, सोमवार को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ मंदिर निर्माण का संकल्प पूर्ण हुआ। कछौना कस्बे सहित आसपास के सभी स्थानों पर माहौल राममय हो गया। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे प्रभु राम 14 वर्ष के वनवास से लौट कर आ रहे हैं। भव्य उत्सव का प्रसंग है। संपूर्ण कछौना क्षेत्र में व बाजारों में राम पताकाएं, झंडे, बैनर, होर्डिंग से सजे हुए हैं। मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या में पहले से वृध्दि हो गई है। समस्त कछौना 22 जनवरी को भव्य रूप में मनाने में लगे हैं। प्रभु श्री राम के अयोध्या वापस लौटने की खुशी में कछौना नगर में कई स्थानों पर भक्तो ने भंडारे का आयोजन किया जिसमें बाबा कुशीनाथ मंदिर के पास श्री स्वामी नृत्य गोपाल दास जी के भक्त एवम रिटायर्ड पोस्ट मास्टर रामसिंह व श्रीराम इलेक्ट्रॉनिक के संचालक रामेंद्र सिंह व जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने भंडारे का आयोजन किया साथ ही गरीब निराश्रित वृद्धजनों को ठंड में ठिठुर रहे लोगो को कंबल बांटे
इस दौरान मुख्य रूप से शांतनु गुप्ता, अनूप दीक्षित, नितिन, वीरेंद्र विक्रम सिंह, ब्रह्म कुमार सिंह, शिवम चौरसिया आदि ने योगदान किया। कछौना के मुख्य चौराहे पर स्थित यू जे लॉन पर बाजार मालिक जगदीश गुप्ता ने विशाल भंडारे का आयोजन कर भक्तो को प्रसाद के रूप में बूंदी व आलू चावल बांटे। प्रसाद वितरण के कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से शिवम गुप्ता, अनिल सिंह, संजीव गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, बबलू गुप्ता, पंकज यादव, रामशरण मौर्य आदि उपस्थित रहे। वही स्टेशन रोड पर स्थित मंगलम ज्वेलर्स के संचालक रामखेलावन गुप्ता ने भी विशाल भंडारे का आयोजन किया, भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में पूड़ी आलू बांटी गई। प्रसाद वितरण के दौरान मुख्य रूप से पिंकू गुप्ता, रामजी गुप्ता, श्याम जी गुप्ता, अशोक, पप्पू, शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें