नपाप सण्डीला ने सभासद अजय द्विवेदी को बनाया ब्रांड एंबेसडर

 


26 जनवरी के शुभ अवसर पर नगर पालिका संडीला द्वारा अजय द्विवेदी सभासद को उनके कर्तव्यनिष्ठा कर्मठता व ईमानदारी को देखते हुए स्वच्छ भारत स्वच्छ संडीला मिशन का 2024 के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है ।


इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्री रईस अंसारी अधिशासी अधिकारी श्रीमती विजेता गुप्ता जी, जे ई जल सुनील यादव ,सफाई निरीक्षक राज मंगल सिंह, जे ई सिविल गौरव शुक्ला सभासद हसन मक्की ,राम सिंह, बबलू अंसारी, हाफ़िज़ सज्जाद , राहुल  आदि गणमान्य लोग व नगर पालिका स्टाफ उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कस्बे से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

महिला नेत्री ने गणतंत्र दिवस पर संविधान गौरव यात्रा के साथ विपक्ष की निकाली हवा

बेनीगंज के झरोईया में किसान कुटी का पुनः संचालन करना जरूरी था - ठाकुर सतेंद्र सिंह भाकियू सावित्री