मैं देश नही झुकने दूंगा" संकल्प के साथ भारतीय करणी सेना ने मनाया गणतंत्र दिवस, जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने ली सलामी

 



रिपोर्ट - अक्षय कुमार

कछौना /हरदोई : भारतीय करणी सेना द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर कछौना स्थित संगठन के कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के समक्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण, राष्ट्र गान बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ, ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में कछौना के प्रतिष्ठित जय श्री राम इलेक्ट्रॉनिक के संचालक रामेंद्र सिंह एवम भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने संगठन के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि सन 1950 में 26 जनवरी को भारतीय संविधान लागू होने के कारण इस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है भारतीय संविधान सभा ने तो 26 जनवरी 1949 को ही संविधान को अपना लिया था परंतु सन 1930 में 26 जनवरी को ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण रूप स्वराज घोषित कर दिया था इसलिए 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। 


साथ ही इस दौरान श्री राम इलेक्ट्रॉनिक के संचालक रामेंद्र सिंह ने बताया कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण, प्रभुत्व, संपन्न, समाजवादी,पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य, बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, तथा राजनीतिक न्याय विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा, राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए संकल्पित होकर प्रयास करते रहेंगे। भारतीय करणी सेना के जिला अध्यक्ष रमन सिंह ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करने के उपरांत संगठन के समस्त पदाधिकारी गण को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।ध्वजारोहण के दौरान मानस श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, प्रदीप सक्सेना, आयुष सिंह, हर्ष वर्धन सिंह, आकाश संघर्षी, विवेक राठौर, मोनू सिंह, अजय सिंह, रवि सिंह, धीरू सिंह, प्रदीप, अमितेश कश्यप, अरुण शुक्ला, मुकेश सिंह, हिमांशु सोनी, दुर्गेश सिंह, वीरेश सिंह, अनूप सिंह, दुष्यंत सिंह, जसवंत सिंह, नितिन सिंह, एस बी सिंह सेंगर,राजू, रामसागर, उमाशंकर आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल