संडीला के सुंदरपुर गांव में सास बहू सम्मेलन में एक दूसरे पर प्यार लुटाती दिखीं महिलाएं


संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट

जनपद हरदोई के विकासखंड संडीला की ग्राम पंचायत सुंदरपुर में स्वास्थ्य विभाग एवं स्वयंसेवी संस्था HCL के सामूहिक प्रयास से *सास बहू सम्मेलन* का आयोजन किया गया जिसमें गांव की बहुओं ने  अपनी सास के साथ प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में बहुओं ने अपनी सास को आदर सत्कार से प्रणाम किया तो बुजुर्ग सास ने अपनी बहुओं को बेटियों जैसा प्यार लुटाते दिखीं।जिसे देखकर हर कोई खुशी नजर आया

 इस आयोजन का उद्देश्य गांव की महिलाओं में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाना, गर्भवती होने पर समय पर जांच करवाना, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना, गर्भवती एवं शिशुओं में उचित मात्रा में पोषक आहार लेना, बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल किया जाना इत्यादि विषयों पर लोगों को जागरूक करना था


सीएचसी संडीला के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने इस अवसर पर कहा कि खुशहाल व प्यार भरा परिवार के दर पर बीमारी भी दस्तक देने से डरती है।

इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को HCL परिवार की तरफ से पोषाहार किट एवं धात्री महिलाओं को बच्चों की देखभाल के लिए देखभाल किट का वितरण भी किया गया।



इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ० शरद वैश्य ,ग्राम प्रधान सुंदरपुर श्री रामविलास यादव ,HCL से कार्यक्रम समन्वयक श्री सुचित कुमार, सुंदरपुर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुमारी एकता सिंह , एएनएम श्रीमती स्वयं प्रभा सहित क्षेत्रीय संगीनियों आशाओं एवं HCL परिवार के अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह