फरार गैंगस्टर आरोपित को बिलग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

 




रिपोर्ट - निशांत शुक्ला बिलग्राम

जनपद हरदोई के थाना बिलग्राम प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 730/23 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित 10 हजार रूपये के फरार इनामिया शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

जनपद हरदोई मे अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहें विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के कुशल नेतृत्व मे थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 730/23 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित 10 हजार रूपये के फरार इनामिया शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।



कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम श्री कुशवाहा ने बताया है कि आरोपित पर थाना शाहाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 730/23 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट बनाम अभियुक्त कल्लू उर्फ अहसान पुत्र इरफान नि० मो० खुर्दपुरा कस्बा व थाना बिलग्राम, हरदोई पंजीकृत हुआ था। जिसमें फरार चल रहे अभियुक्त कल्लू उर्फ अहसान की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा 10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया था, जिसे दिनांक 31.01.2024 को थाना बिलग्राम पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुतुलपुर थाना बिलग्राम के निकट से घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम कल्लू उर्फ अहसान पुत्र इरफान नि० मो० खुर्दपुरा कस्बा व थाना बिलग्राम जनपद हरदोई बताया जोकि थाना बिलग्राम से मु0अ0सं0 730/23 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित चल रहा था। अभियुक्त कल्लू उर्फ अहसान उपरोक्त को उसकी जुर्म व धारा से अवगत कराते हुये गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल