झरोईया में पीएम के स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियाँ



जिला हरदोई तहसील संडीला ब्लॉक कोथावां की ग्राम पंचायत झरोइया में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ते हुए वहां के संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान कई बार शिकायत करने के बावजूद स्कूल व मकान के समीप गंदगी फैलाई जाती है उस पर भी किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ती अगर इन समस्याओं का जल्दी निस्तारण नहीं कराया गया तो भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के पैनल तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।यह जानकारी भाकिमयू संडीला तहसील अध्यक्ष किसान सेवक ठाकुर सत्येंद्र सिंह झरोइया


            

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह