संडीला, कासिमपुर पुलिस व स्वाट, सर्विलांस / एसओजी की संयुक्त टीम ने व्यापारी अपरहण कांड के एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट
सण्डीला-औरास मार्ग पर सुम्माबाग जंगल में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को किया गिरफ्तार
पाली व्यापारी अपहरण कांड में वांछित अभियुक्त को सण्डीला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
थाना संडीला, कासिमपुर पुलिस व स्वाट, सर्विलांस / एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 19.12.2023 को जनपद हरदोई के थानाक्षेत्र पाली से कपडा व्यापारी श्री रामजी मिश्रा का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गैंग के वांछित 25,000 रुपये के पुरस्कार घोषित 01 बदमाश को आज दिनांक 08.01.2024 को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया।दिनांक 08.01.2024 को पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी संडीला के कुशल नेतृत्व में थाना संडीला, कासिमपुर पुलिस व स्वाट, सर्विलांस / एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा जनपद हरदोई के थानाक्षेत्र पाली से कपड़ा व्यापारी श्री रामजी मिश्रा का दिनांक 19.12.2023 को अपहरण कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले गैंग के 01 पुरस्कार घोषित शातिर बदमाश को पुलिस मुठभेड के उपरांत घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
साबिर पुत्र मो0 इसराफिल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी पी/780 भिटारी पीर बटावन थाना कोतवाली शहर जनपद बाराबंकी
बरामदगी का विवरण-
एक अदद मोटर साइकिल होण्डा साइन (बिना नंबर प्लेट)
एक अदद तमंचा 315 बोर
02 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
अभियुक्त साबिर का आपराधिक इतिहास -
मु0अ0सं0 470/2023 धारा 364ए/120बी भादवि0 थाना पाली हरदोई
मु0अ0सं0 471/2023 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना पाली हरदोई
मु0अ0सं0 506/2022 धारा 392/411/506/34 भादवि0 थाना मसौली जनपद बाराबंकी में दर्ज है।
यह था मामला
दिनांक 19.12.2023 जनपद हरदोई के थानाक्षेत्र पाली के ग्राम बारी निवासी रामजी मिश्रा पुत्र कमल किशोर मिश्रा की वासितनगर थाना शाहाबाद में कपडे की दुकान है, रामजी मिश्रा सांयकाल अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे तभी गांव से कुछ दूरी पहले कार सवार अज्ञात बदमाश बलपूर्वक कपड़ा व्यापारी रामजी मिश्रा को कार में उठा ले गये। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 470/23 धारा 279/364 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। दिनांक 22/23.12.2023 को अपहृत रामजी मिश्रा को सकुशल अवमुक्त कराते हुये गैंग के 04 बदमाशों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 08.01.2024 को थाना सण्डीला/कासिमपुर पुलिस व स्वाट, सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त टीम थाना क्षेत्र में सण्डीला बस स्टाप चौकी चौराहे पर सघन चेकिंग में व्यस्त थी तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि 01 शातिर बदमाश मोटरसाइकिल पर थाना सण्डीला क्षेत्रांतर्गत औरास से सण्डीला रोड़ पर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाश की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की गयी, सुम्माबाग जंगल के पास मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश द्वारा खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग कि गयी जिसमें साबिर पुत्र मो० इसराफिल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी पी/780 भिटारी पीर बटावन थाना कोतवाली शहर जनपद बाराबंकी के बांए पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको समय लगभग 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया, मुठभेड़ के दौरान 02 पुलिसकर्मियों (उ0नि0 वीर प्रताप सिंह, कां० आशीष सिंह थाना सण्डीला) को भी चोटें आयी है, बदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस एवं बिना नम्बर प्लेट मोटरसाइकिल बरामद की गयी, घायल बदमाश व पुलिसकर्मियों को उपचार हेतु सीएचसी सण्डीला ले जाया गया।
स्वाट, सर्विलांस/एसओजी पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक बृजेश मिश्रा एसओजी/स्वाट टीम, हरदोई।,प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह, सर्विलांस टीम, हरदोई।हे0का0 अनिल सिंह चंदेल एसओजी टीम, हरदोई।हे0का0 रामकृष्ण द्विवेदी एसओजी टीम, हरदोई।हे0का0 संजय कुमार स्वाट टीम, हरदोईका0 मंजेश कुमार स्वाट टीम, हरदोई।का0 त्रिवेश कुमार स्वाट टीम, हरदोई।का0 बृजनंदन एसओजी टीम, हरदोई। का0 आदित्य प्रताप सिंह स्वाट टीम, हरदोई।का0 ओमवीर सिंह सर्विलांस टीम हरदोई।का0 प्रदीप कुमार सर्विलांस टीम हरदोई
गिरफ्तार करने वाली थाना सण्डीला की टीम में प्र0नि0 नित्यानन्द सिंह थाना सण्डीला हरदोई,उ0नि0 वीरप्रताप सिंह थाना सण्डीला हरदोई,उ0नि0 अरविन्द यादव थाना सण्डीला हरदोई,उ0नि0 मुकुल दुबे थाना सण्डीला हरदोई,का0 राहुल कुमार थाना सण्डीला हरदोई,कां0 राजकुमार थाना सण्डीला हरदोई,कां0 कृष्णमूर्ति मौर्या थाना सण्डीला हरदोई,कां० आशुतोष कुमार थाना सण्डीला हरदोई,कां० प्रखर थाना सण्डीला हरदोई,का0 आशीष सिंह थाना सण्डीला हरदोई,म0का0 दीपिका थाना सण्डीला तथा कासिमपुर की टीम में के प्र0नि0 विजेन्द्र सिंह थाना कासिमपुर हरदोई,उ0नि0 रामशरण सिंह थाना कासिमपुर हरदोई, हे0का0 बालेन्द्र सिंह थाना कासिमपुर हरदोई,कां0 सौरभ कुमार थाना कासिमपुर हरदोई,का0 शंशाक भरद्वाज थाना कासिमपुर हरदोई,कां0 रिन्कू यादव थाना कासिमपुर टीम में शामिल रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें