हरदोई के अटवा ग्राम प्रधान ने दबंगों पर सरकारी भूमि कब्जा करने का लगाया आरोप
रिपोर्ट - पीयूष तिवारी
हरदोई मे अब भी भू माफियाओ का सरकारी जमीनो पर कब्जा, प्रधान परेशान शिकायत करने के वावजूद भी ग्राम प्रधान को नहीं मिल पा रहा न्याय,मामले पर ग्राम प्रधान ने निष्पक्ष जांच कर भू-माफियाओं पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। केंद्र व राज्य मे डबल इंजन की सरकार भले ही यह दावा कर रही हो। कि भू माफिया राज प्रदेश मे अब खत्म हो गया है।लेकिन जनपद हरदोई का एक प्रकरण आने पर पता चलता है।कि अब भी हदोई मे भू-माफिया जिंदा है। जो अपनी तानाशाही रवैये से सरकारी ज़मीन पर कब्जा कर कानून को अंगूठा दिखा रहे है। मामला विकासखंड कोथावां संडीला कोतवाली क्षेत्र के अटवा गांव का है। जहां दूसरे ग्राम सभा छनोइया के मसूढा गांव के अभिलाष सिंह, विनोद सिंह,भूक्के सिंह,संजय सिंह,सुषमा,राहुल सहित दर्जनों लोगों ने ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर फ़सल ऊगा रहे है। सरकार द्वारा आर आर सी सेंटर(कूड़ा घर) बनने का निर्देश आया। ग्राम प्रधान ओम प्रकाश ने ग्राम सभा अटवा के कुरमीनखेड़ा गांव मे पड़ी ग्राम सभा की सरकारी भूमि गाटा संख्या 2306 क और ख पैमाइश हेतु इसकी शिकायत 11 जनवरी 2024 को उपजिलाधिकारी संडीला से की थी। तहसील प्रशासन के निर्देशन पर नायाब तहसीलदार अंकित तिवारी संडीला पुलिस टीम के साथ कानूनगो लेखपाल व ग्राम प्रधान को लेकर कुरमीनखेड़ा गांव मे पड़ी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर पैमाइश कर कब्जा हटवाने को कहा। इतने मे ही पुलिस व राजस्व टीम का ध्यान भटकाने हेतु उक्त भू- माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर सें खेत मे ख़डी फसल को जोतने हेतु ट्रैक्टर चालक को मारने पीटने पर अमादा हो गए। इस दौरान उक्त विपक्षी लोग ग्राम प्रधान सें गाली गलौच कर मारपीट करने लगे।बचाने दौड़ा ड्राइवर विनोद व प्रधान की पत्नी राजकुमारी को भी मारा पीटा। ड्राइवर विनोद के सर में गंभीर चोटे आई हैं। संडीला कोतवाली में शिकायत करने पर पुलिस प्रशासन ने हम लोगों को मेडिकल के लिए भेजा। मेडिकल रिपोर्ट आने से पहले ही संडीला पुलिस ने छुटपुटधारा लगाकर खानापूर्ति कर ली। न्याय ना मिलने के चलते सुनवाई के द्वारा पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारी से भी न्याय की फरियाद लगाई है। प्रधान ने अफसोस जताते हुए बताया है तहसील व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुई वारदात दुखद है। मामले के क्षेत्राधिकार से निष्पक्ष जांच कर कर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
यहां देंखे ग्राम प्रधान के आरोप
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें