हरदोई के काइमऊ महायज्ञ से एक नया इतिहास रचेंगे _पंडित अनमोल कृष्ण शास्त्री
बेनीगंज/हरदोई_मथुरा स्थित अनमोल गुरूकुलम के संस्थापक व कथा व्यास अनमोल कृष्ण शास्त्री द्वारा अपनी जन्मभूमि हरदोई में विकास खण्ड अहिरोरी के गांव काईमाऊ में मन्दिर निर्माण के उपरांत भगवान ओंकारेश्वर महादेव,बालाजी महाराज, भगवती दुर्गा व भगवान श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित 108 कुण्डीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन का संकल्प किया गया है। कार्यक्रम अगामी 2 मार्च से 10 मार्च 2024 तक चलेगा। कार्यक्रम में देश के कोने कोने से साधु सन्तो के आने की सम्भावना है। विशाल धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्षेत्र के लोगों का मानना है कि ऐसा विशाल धार्मिक आयोजन हरदोई जनपद में कभी नहीं हुआ है।
मंदिर के निर्माण कार्य को पूरा होने के बाद प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही 108 कुण्डीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ भागवत कथा, रास लीला जैसे धार्मिक आयोजन कर जनपद में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे है। जिसमें देश के कोने कोने से हजारों संत, श्रद्धालु, भक्तो का महासंगम होगा। ऐसे बड़े आयोजन से यह निश्चित है कि काईमऊ गांव की पवित्र भूमि और पवित्र हो जायेगी। श्री अनमोल कृष्ण शास्त्री ने अपने गाव में इस धार्मिक आयोजन को पूर्ण कर भारत के प्रसिद्ध कवि रहे मुरारीलाल शर्मा, बालबन्धू की लिखी प्रार्थना जिसे सन 1961 से स्कूलो में करायी जा रही है की एक पंक्ति "जिस देश जाति में जन्म लिया, बलिदान उसी पर हो जावे" को चरितार्थ करते दिखाई देते नजर आ रहे हैं।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें