कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल



पूर्णिमा सिंह का दिल्ली पुलिस में हुआ चयन

रिपोर्ट - अक्षय कुमार

कछौना(हरदोई): विकास खंड कछौना की ग्रामसभा दीन नगर के निवासी ऋषि सिंह की बिटिया पूर्णिमा सिंह का चयन दिल्ली पुलिस में हो गया है। पूर्णिमा सिंह की हाईस्कूल तक की शिक्षा कस्बे में स्थित जनता इंटर कॉलेज में की, उसके बाद स्नातक तक की शिक्षा कामीपुर महाविद्यालय से की। इस सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को देती हैं। महिला सशक्तिकरण में दिल्ली पुलिस सेवा में उत्तीर्ण कर अन्य बेटियों को उदाहरण प्रस्तुत किया है। बिटिया की सफलता से परिजन, गांव के लोग, साथी गणों में काफी खुशी है। बिटिया पूर्णिमा ने बताया कि बेहतर कानून व्यवस्था के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन