सण्डीला में पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग महिला को धमकाया, दुकान का सामान भी गिराया

 


मित्र व स्मार्ट पुलिसिंग पर दाग लगा रहे खुद संडीला थाने के पुलिसकर्मी

जनपद हरदोई की कोतवाली सण्डीला के कुछ पुलिसकर्मियों ने नगर स्थित किला मार्केट सदर बाजार इमलियाबाग मार्ग पर अपनी कपड़े की दुकान पर बैठी बुजुर्ग महिला को धमकाने के साथ अभ्रदता भी की।बिना किसी वजह के पुलिसकर्मी उसकी दुकान पर आए व उसकी दुकान की हद में ही रखा हुआ सामान हटाने की बात कही उसके बाद अमर्यादित व्यवहार करते हुए समान गिरा दिया।

यहां देंखें बुजुर्ग महिला का वीडियो बयान



जबकि अन्य दुकानों के लोगों जो वास्तव में अतिक्रमण किए हैं उन्हें कुछ नहीं बोला।इस प्रकरण को लेकर मित्र व स्मार्ट पुलिस पर बदनुमा दाग लगाने वाले पुलिसकर्मियों पर हरदोई जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाई होती है यह आगे पता चलेगा।वहीं आसपड़ोस के लोगों ने बताया कि महिला काफी सभ्रांत लोगों में जानी जाती हैं।जिनके साथ इस प्रकार का पुलिसिया बर्ताव बेहद खेदजनक है।वहीं मामले को लेकर कोतवाली संडीला के प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि मामले जानकारी की जा रही है जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल