10 हज़ार रुपये के फरार गैंगस्टर को सण्डीला पुलिस ने किया गिरफ्तार
संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक हरदोई केशवचंद गोस्वामी के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सण्डीला महोदय के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सण्डीला के नेतृत्व दिनांक 03/02/2024 को थाना सण्डीला पर पंजीकृत अभियोग 513/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 10,000 रुपये के इनामिया अपराधी विनोद पुत्र रामपाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी वाहिदपुरवा प्रतापनगर चौराहा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई को जामू तिराहा से गिरफ्तार कर बाद विधिक कार्यवाही उक्त अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु न्यायालय हरदोई भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना संडीला,उ0नि0 मुकुल दूबे,हे0का0 कृष्ण कुमार तिवारी,का0 आशीष सिंह थाना सण्डीला जनपद हरदोई शामिल रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें