विकासकार्यों को लेकर अतरौली के मीनापुर निवासी ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी
जनपद हरदोई की तहसील संडीला के ब्लाक भरावन की ग्राम पंचायत अतरौली के मजरा मीनापुर में भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और देखा की विकास के नाम पर शून्य काम हुआ है पूरे ग्राम में नाली निर्माण नहीं है ना ही कोई शुद्ध रास्ता है और तो और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है कि हमारी बहन बेटी खुले में शौच न करें इसके लिए घर-घर शौचालय बनवाए गए परंतु दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि
मीनापुर में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं करवाया गया विकास के नाम पर सदियों पीछे है।
https://mojapp.in/@94921476241/video/3401453021?referrer=U370a1c-1fbsq8H
अब देखना यह है की ब्लॉक के संबंधित अधिकारी इस गांव का सर्वे करके इन गरीब परिवारों को लाभ पहुंचाते हैं या फिर कागजो पर ही सिमट कर रह जाते हैं।
https://hipi.onelink.me/tMco/tqx2ppr1
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें