विकासकार्यों को लेकर अतरौली के मीनापुर निवासी ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी


जनपद हरदोई की तहसील संडीला के ब्लाक भरावन की ग्राम पंचायत अतरौली के मजरा मीनापुर में भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और देखा की विकास के नाम पर शून्य काम हुआ है पूरे  ग्राम में नाली निर्माण नहीं है ना ही कोई शुद्ध रास्ता है और तो और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है कि हमारी बहन बेटी खुले में शौच न करें इसके लिए घर-घर शौचालय बनवाए गए परंतु दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि 


मीनापुर में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं करवाया गया  विकास के नाम पर सदियों पीछे है।

https://mojapp.in/@94921476241/video/3401453021?referrer=U370a1c-1fbsq8H


अब देखना यह है की ब्लॉक के संबंधित अधिकारी इस गांव का सर्वे करके इन गरीब परिवारों को लाभ पहुंचाते हैं या फिर कागजो पर ही सिमट कर रह जाते हैं।

https://hipi.onelink.me/tMco/tqx2ppr1


Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल