हरदोई के सण्डीला में बेख़ौफ अराजकतत्वों ने मचाया तांडव
हरदोई जनपद की कोतवाली सण्डीला क्षेत्र के नवीन मंडी के समाने एक दर्जन साथियों के साथ हमलावरों ने बीज भण्डार की दुकान में की तोड़फोड़ दुकान संचालक को भी पीटा, दुकान में रखीं नगदी लेकर हुए फरार,बता दें कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-हरदोई नेशनल हाई-वे पर नवीन मंडी के सामने कोतवाली के मितौ निवासी विजय यादव पुत्र ननकू यादव की खाद बीज की दुकान है। विजय यादव रोज की भांति अपनी दुकान पर बैठा था ।
तभी दोपहर एक दर्जन हमलावर दुकान पर लंडे-हांकी लेकर आये और विजय यादव पर हमला कर दिया, पीड़ित जब-तक कुछ समझ पाता तब तक दुकान में रख्खी कुर्सी,फ्रीज, कांटा व अन्य सामान तोड़ डाला और रैक में रख्खी नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने 112 पर घटनाक्रम की जानकारी दी है।संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें