हरदोई के सण्डीला ब्लॉक के ग्राम पंचायत एरका के ग्रामीण सरकारी योजनाओं से आज भी कोसों दूर भटक रहे
ग्रामीणों ने शौचालय,आवास,राशन जैसी योजनाओं का लाभ न मिलने को लेकर जताई नाराजगी
जनपद हरदोई के विकासखंड संडीला की ग्राम पंचायत एरका मजरा तेरवा पहलवान के ग्रामीण सरकारी योजनाओं से आज भी कौशों दूर भटक रहे हैं। डबल इंजन की सरकार के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। बता दे ग्राम पंचायत एरका मजरा तेरवा पहलवान के माधुरी,गोमती,परमेश्वर,सुनील, होरी, अंकित,जगनू जैसे दर्जनों ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने को लेकर अपना दुखड़ा रोया। बताया शौचालय,आवास जैसी कई महत्वाकांक्षी योजनाएं का लाभ नहीं प्राप्त हुआ है कई बार जिम्मेदारों से कहा लेकिन अनसुनी कर दी। हम लोगों को मजबूरन में कच्चे घरों व पन्नी,त्रिपाल के नीचे जीवन यापन करना पड़ता है। गांव के ही जय जय राम ने नाराजगी जताते हुए बताया शौचालय की पहली किस्त 1 वर्ष पूर्व आई थी। शौचालय पूरा बनवा दिया। उसके बाद दूसरी की आज तक नहीं मिली है जिम्मेदारों से कई बार कहा लेकिन अनसुना कर दिया। गांव में बना पंचायत भवन समय से बंद होने से पहले लग जाता ताला। कुछ ग्रामीणों का कहना है सरकारी राशन में कोटेदार घटटोली करते हैं यूनिट के हिसाब से पूरा राशन नहीं दिया जाता है। उपरोक्त विषय पर ग्राम विकास अधिकारी मुकेश ने बताया ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में मुझे नहीं पता है आप आकर मुझे समस्याओं से रूबरू कराए। शौचालय की किस्त टाइमली से रिलीज होती है अगर किसी की किस्त समय से नहीं आई है मुझको अवगत कराए। मामले पर प्रधान प्रतिनिधि से जानकारी जुटानी चाही उन्होंने फोन उठाना मुनासिब न समझा।पीयूष तिवारी की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें